Posts

पत्रकार की स्मृति में युवाओं के भविष्य का निर्माण शुरु ..

Image
उमेश पांडेय की रिपोर्ट  ईटीवी, बक्सर : दिवंगत युवा पत्रकार विवेक सिन्हा की स्मृति में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को प्रतियोगी छात्रों के बीच एक लिखित प्रतियोगिता का आयोजन एमपी उच्च विद्यालय के परिसर में किया गया. जिसमें जिले के 75 प्रतिभागियों ने अनुशासित वातावरण में परीक्षा दी. परीक्षा विवेक सिन्हा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित की गई थी.  मौके पर ट्रस्ट के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर तथा केनरा बैंक में कार्यरत दीपशिखा ने बताया कि बक्सर की पत्रकारिता जगत के युवा निर्भीक पत्रकार विवेक सिन्हा के स्मृति में विवेक मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य किए जाते हैं. उनकी स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक साल पूरे वर्ष चल रहे विविध कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाती है  इस कार्यक्रम की श्रृंखला में अप्रैल के प्रथम पखवाड़े में 2 अप्रैल को प्रतियोगी परीक्षार्थियों के बीच लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है. जिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित प्रतिभागियों को स्मृति दिवस 14 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त ट्रस्ट
Umesh Kumar Pandey